जयपुर : राजधानी जयपुर ने एक बार फिर वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर अपनी विशिष्ट पहचान दर्ज करवाई है. ट्रैवल + लीजर वर्ल्ड्स बेस्ट अवार्ड्स 2025 में जयपुर को दुनिया के शीर्ष पांच टूरिज्म सिटीज़ में शामिल किया गया है. यह गौरवपूर्ण उपलब्धि न केवल राजस्थान बल्कि पूरे भारत के लिए गर्व की बात है. इससे आने वाले वर्षों में जयपुर की पर्यटन संभावनाओं को नई दिशा और गति मिलेगी.
इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य की उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने कहा, "यह पुरस्कार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार के प्रयासों का परिणाम है. राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत, स्थापत्य, आतिथ्य परंपरा और सुरक्षित यात्रा का माहौल वैश्विक मानकों पर खरा उतरा है."
जयपुर के पर्यटन पर गहरा प्रभाव डालने वाले होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान के प्रेसिडेंट तरुण बंसल ने इस सम्मान को स्थानीय व्यवसायों, होटलों, रेस्टोरेंट्स और गाइड्स के वर्षों के परिश्रम का परिणाम बताया. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों में जयपुर को लेकर भरोसे और आकर्षण को और बढ़ाएगी. टूर ऑपरेटर और फाउंडर फोर्ट ग्रुप संजय कौशिक का कहना है कि यह उपलब्धि भविष्य में गुलाबी नगर के पर्यटन को और सुदृढ़ करेगी. इस सम्मान से जयपुर की पहचान "राजाओं के शहर" से आगे एक "ग्लोबल टूरिज्म आइकन" के रूप में होगी. उन्होंने बताया कि इस रैंकिंग के बाद अब टूर पैकेज, इंटरनेशनल फ्लाइट्स, हाई–स्पेंडिंग टूरिस्ट्स और फेस्टिवल टूरिज्म में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा.
यह उल्लेखनीय है कि जयपुर की स्थापत्य कला, गुलाबी नगरी की परंपरा, हवामहल, आमेर महल, सिटी पैलेस, जंतर मंतर, गलता गेट, जौहरी बाजार, और रमणीय हवेलियां हमेशा से पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रही हैं. लेकिन इस सम्मान ने शहर की ब्रांड वैल्यू को वैश्विक स्तर पर ऊंचा उठा दिया है. कोरोनाकाल के बाद से पर्यटन उद्योग को जो पुनर्जीवन की आवश्यकता थी, इस मान्यता ने उसमें संजीवनी का काम किया है. सरकारी योजनाओं जैसे "रूरल टूरिज्म", हेरिटेज वॉक, और रात्रि पर्यटन" को भी अब अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार विस्तार मिलेगा. भविष्य में सरकार और निजी क्षेत्र मिलकर स्मार्ट टूरिज्म, ग्रीन टूरिज्म और डिजिटली इनक्लूसिव ट्रैवल पर जोर देंगे. इससे ना केवल पर्यटन राजस्व में बढ़ोतरी होगी, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे.ट्रैवल + लीजर जैसी प्रतिष्ठित रैंकिंग से प्रेरित होकर जयपुर अब सिर्फ इतिहास की धरोहर नहीं, बल्कि आधुनिक भारत का पर्यटन ब्रांड बनकर उभरेगा. यह जयपुरवासियों के लिए गर्व का क्षण है और पूरी टूरिज्म इंडस्ट्री के लिए नई ऊर्जा का स्रोत.