जयपुरः जयपुर नए पर्यटन सत्र के स्वागत में तैयार है. फेस्टिव सीजन से पहले बुकिंग में उछाल देखने को मिल रही है. दशहरा-दिवाली से पहले राजस्थान में नया पर्यटन सत्र शुरू होगा. जयपुर, उदयपुर, जैसलमेर और जोधपुर जैसे शहरों में होटल बुकिंग तेज हो गई है. एयरलाइंस, रेलवे और रोडवेज ने सेवाएं बढ़ाई है, खासकर जयपुर रूट पर फोकस है.
पर्यटन विभाग 'Festive Jaipur' जैसे प्रचार अभियान की तैयारी कर रहा है. बाजारों में रंग-बिरंगी लाइटिंग और हैंडीक्राफ्ट फेस्ट की प्लानिंग की जा रही है. कैफे, हेरिटेज वॉक और लाइव म्यूजिक जैसे इवेंट बेजोड़ होंगे. फेस्टिवल टूर पैकेज की डिमांड बढ़ रही है, यही कारण है कि ट्रैवल कंपनियां सक्रिय हो गई है. वहीं लोक कलाकारों और स्थानीय उत्पादों को वैश्विक मंच पर जगह मिलेगी.