जयपुरः जयपुर के VKI इलाके में दो फैक्ट्रियों में आग लग गई. एक गद्दे बनाने और दूसरी प्लास्टिक टंकियां बनाने की फैक्ट्री में आग लगी है. ऐसे में फैक्ट्री में गद्दा फॉम की वजह से आग बुझाने की मशक्कत जारी है.
आग में फंसे एक के बाद एक करीब 8 कर्मचारियों को सकुशल बाहर निकाला गया है. उसके बाद आसपास की फैक्ट्रियों को खाली करवाया गया है, जिससे की आग पास ही स्थित गैस के गोदाम तक न पहुंच पाए. फिलहाल आग पर 50 प्रतिशत काबू पाया गया है. दमकलकर्मी आग पर पूरा काबू पाने का प्रयास कर रहे है.
एक दर्जन से ज्यादा दमकलें आग बुझाने में जुटी है. वहीं मामले की सूचना के बाद से ही हरमाड़ा और VKI थाने का पुलिस जाप्ता मौके पर मौजूद है.