जयपुर : राजधानी जयपुर में मौसम का मिजाज बदल गया है. शहर के अलग-अलग इलाको में बारिश हो रही है. कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हो रही है. सीकर रोड पर आधा घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है.
बता दें कि राजस्थान में मानसून ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है. पिछले 24 घंटे में बारिश का आंकड़ा जारी किया गया है. प्रदेश में 8 स्थानों पर बारिश दर्ज भारी दर्ज की गई है. जल संसाधन विभाग ने बारिश का आंकड़ा जारी किया है.
बांसवाड़ा के शेरगढ़ में 97 MM बारिश, प्रतापगढ़ के गडोला बांध में 96 MM बारिश, जयपुर के चाकसू में 91 MM बारिश दर्ज,,डूंगरपुर के चिखली में 89 MM बारिश दर्ज, बारां के उम्मेद सागर में 85 MM बारिश दर्ज, बारां के किशनगंज में 84 MM बारिश दर्ज की गई है.
बांसवाड़ा, कोटा और जयपुर संभाग में बारिश का जोर रहा है. राजस्थान में 138 स्थानों पर बारिश दर्ज हुई है. प्रदेश के 50 बांधों पर बारिश दर्ज हुई है. राजस्थान में 80 स्थानों पर एक इंच से अधिक बारिश हुई है.