जयपुरः आईफा' का 'जयपुरी आयोजन एक्टिंग लीजेंड इरफान खान को ट्रिब्यूट होगा. जयपुर में जन्मे इरफान खान ने एक्टिंग की दुनिया में अपना एक अलग मुकाम बनाया था. फिल्म 'हिंदी मीडियम' के लिए वर्ष 2018 में इरफान खान को आईफा श्रेष्ठ एक्टर का अवार्ड मिला था.
वर्ष 2008 में 'लाइफ इन ए मेट्रो' फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का अवार्ड मिला था. वर्ष 2011 में अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान के लिए आईफा अवार्ड मिला था. वर्ष 2022 में भी 'अंग्रेजी मीडियम' फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के तौर पर नॉमिनेट हुए थे.
बता दें कि अभी तक रितिक रोशन को सर्वाधिक पांच बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का आईफा अवार्ड मिला है. शाहरुख खान ने 4 बार और शाहिद कपूर ने 3 बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का आईफा अवार्ड जीता है.
#Jaipur: एसोसिएट एडिटर निर्मल तिवारी की रिपोर्ट
— First India News (@1stIndiaNews) September 22, 2024
एक्टिंग लीजेंड इरफान खान को ट्रिब्यूट होगा 'आईफा' का 'जयपुरी' आयोजन, जयपुर में जन्मे इरफान खान ने एक्टिंग की...#RajasthanWithFirstIndia @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/i6JW0IdqJL