जयपुर: जेडीए रीजन में दुगुनी बढ़ोतरी के साथ ही जेडीए के कैडर स्ट्रेन्थ में जल्द बढ़ोतरी की जाएगी. इसको लेकर जेडीए, नगरीय विकास विभाग और वित्त विभाग के अधिकारियों के बीच आखिरी चरण की चर्चा हो चुकी है. जल्द वित्त विभाग की ओर से जेडीए के कैडर स्ट्रेन्थ में बढ़ोतरी का आदेश जारी किया जाएगा.
जेडीए के मौजूदा रीजन को तीन हजार वर्ग किलोमीटर से छह हजार वर्ग किलोमीटर बढ़ाए जाने के लिए राज्य सरकार को पहले प्रस्ताव भेजा था. लेकिन इस रीजन में बढ़ोतरी के बाद शामिल होने वाले नए इलाकों की आवश्यकता के अनुसार जेडीए ने विभिन्न संवर्गों के पदों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव भी ढाई महीने पहले राज्य सरकार को भेज दिया था. जेडीए ने सभी संवर्गों के कुल पदों की संख्या में तीस प्रतिशत से अधिक बढ़ोतरी करते हुए कुल 567 नए पदों के सृजन का प्रस्ताव भेजा था. इस प्रस्ताव पर प्रमुख सचिव वित्त वैभव गालरिया के स्तर पर बैठकें हो चुकी हैं.
इन बैठकों में जेडीए व नगरीय विकास विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे. जानकारों के अनुसार कैडर स्ट्रेन्थ में बढ़ोतरी के जेडीए प्रस्ताव पर मंथन का दौर पूरा हो चुका है. अधिकतर पदों को लेकर फैसला किया जा चुका है. कुछ पदों को लेकर वित्त विभाग विभिन्न पहलुओं को लेकर अध्ययन में जुटा हुआ है. उम्मीद है कि इसी महीने वित्त विभाग जेडीए के कैडर स्ट्रेन्थ में बढ़ोतरी का आदेश जारी कर देगा. आपको बताते हैं कि जेडीए ने वित्त विभाग को किस संवर्ग में किन पदों की बढ़ोतरी का प्रस्ताव भेजा था और पदों की संख्या में बढ़ोतरी को लेकर क्या सहमति बनी है.
-प्रशासनिक शाखा में वर्तमान में स्वीकृत पद 991 हैं
-जेडीए की ओर इस शाखा में 240 नए पद सृजित किए जाने का प्रस्ताव भेजा गया था
-अतिरिक्त आयुक्त के 4 और पद सृजित किए जाने हैं
-इन पदों के सृजन पर वित्त विभाग ने सहमति दे दी है
-इसके अनुसार इन पदों पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को लगाया जाएगा
-इन पदों के सृजन के बाद जेडीए में अतिरिक्त आयुक्त के कुल 10 पद होंगे
-जेडीए की ओर से दस रीजनल ऑफिस सृजित किए जाने हैं
-हर रीजनल ऑफिस की कमान एक अतिरिक्त आयुक्त को दी जाएगी
-जेडीए ने उपायुक्त के 16,तहसीलदार/नायब तहसीलदार के 27,प्रशासनिक अधिकारी के 2,
-अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के 5,सहायक प्रशासनिक अधिकारी के 12,
-वरिष्ठ सहायक के 28,कनिष्ठ सहायक के 96 और पटवारी के 50 पद सृजित करने का प्रस्ताव भेजा था
-जानकारों के अनुसार वित्त विभाग जोन उपायुक्त के 16 के बजाए 11 पद,
-तहसीलदार/नायब तहसीलदार के 27 पद बढ़ाने पर सहमत है
-इस शाखा के शेष पदों को बढ़ाने पर वित्त विभाग विचार कर रहा है
-जानकार सूत्रों के अनुसार जेडीए को कहा गया है कि जब निचले स्तर के पदों पर भर्ती की जाएगी
-तब इन पदों को बढ़ाया जाएगा
-जेडीए की अभियांत्रिकी शाखा में वर्तमान में स्वीकृत पद 453 हैं
-जेडीए ने इस शाखा में 111 नए पद सृजित करने का प्रस्ताव भेजा था
-इनमें निदेशक अभियांत्रिकी का एक पद,अतिरिक्त मुख्य अभियंता के तीन पद,
-अधिशासी अभियंता के 15, सहायक अभियंता के 22
-और कनिष्ठ अभियंता के 70 पद सृजित किए जाने थे
-जानकार सूत्रों के अनुसार वित्त विभाग सहायक अभियंता के 22 पद,
-अधिशासी अभियंता के 15 की बजाए 10 पद,अतिरिक्त मुख्य अभियंता के 3 पद
-और मुख्य अभियंता का एक पद बढ़ाने पर सहमत है
-जेडीए की नगर नियोजन शाखा में वर्तमान में स्वीकृत पद 82 हैं
-जेडीए ने इस शाखा में 57 नए पद सृजित करने का प्रस्ताव भेजा था
-इनमें अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक के 6,वरिष्ठ नगर नियोजक के 4,
-उप नगर नियोजक के 7,सहायक नगर नियोजक के 20
-और सीनियर ड्राफ्ट्समैन के 10 पद सृजित करने का प्रस्ताव भेजा था
-वित्त विभाग इस शाखा में पद बढ़ोतरी पर पदानुक्रम (Hierarchy)के अनुसार फैसला करेगा
जेडीए की वित्त शाखा में वर्तमान में स्वीकृत पद 111 हैं
-जेडीए ने इस शाखा में 60 नए पद सृजित करने का प्रस्ताव भेजा था
-इनमें ओसडी आरएम के 1 पद, मुख्य लेखा अधिकारी के 2, वरिष्ठ लेखा अधिकारी के 5,
-लेखा अधिकारी के 5, सहायक लेखा अधिकारी प्रथम के 5,
-सहायक लेखा अधिकारी द्वितीय के 12 और कनिष्ठ लेखाकार के 30 पद सृजित करने का प्रस्ताव भेजा था
-जानकार सूत्रों के अनुसार वित्त विभाग ने मुख्य लेखा अधिकारी के दो की बजाए एक पद की बढ़ोतरी पर सहमति दी है
-जेडीए की विधि शाखा,उद्यान शाखा और प्रवर्तन शाखा में पदों की बढ़ोतरी के प्रस्ताव का विधि विभाग अध्ययन कर रहा है