कोटा: इटावा में लापता 3 युवकों में से एक का मिला शव, कल नहाने के दौरान नदी में डूबे थे 4 किशोर

कोटा: इटावा में लापता 3 युवकों में से एक का मिला शव, कल नहाने के दौरान नदी में डूबे थे 4 किशोर

कोटा: कोटा के इटावा के छुआरी धाम पर नहाने के दौरान किशोरों के डूबने का मामला सामने आया है. सोमवार को नहाने के दौरान 4 युवक डूब गए थे. एक किशोर का शव सोमवार को बरामद किया गया था. जिसके बाद लापता 3 युवकों की तलाश की जा रही थी. आज सुबह तीन में से एक युवक का शव मिला है.

छापोल गांव में नदी में शव मिला. खातोली निवाासी अशफाक का शव मिला है. 2 किशोरों की तलाश में अभियान जारी है. इटावा डीएसपी शिवम जोशी मौके पर मौजूद है. कल नहाने के दौरान नदी में 4 किशोर डूबे थे. कल भी एक किशोर का शव बरामद हुआ था.

कोटा के इटावा से बड़ी खबर: 
-छुआरी धाम पर नहाने के दौरान किशोरों के डूबने का मामला
-लापता 3 युवकों में से एक का मिला शव
-छापोल गांव में नदी में मिला शव
-खातोली निवाासी अशफाक का मिला शव
-2 किशोरों की तलाश में अभियान जारी
-इटावा डीएसपी शिवम जोशी मौके पर मौजूद
-कल नहाने के दौरान नदी में डूबे थे 4 किशोर
-कल भी एक किशोर का शव हुआ था बरामद