जयपुर: भाजपा प्रदेश कार्यालय में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने स्कूल बंद करने समेत विभिन्न विषयों पर कहा कि पहले कांग्रेस के नेता बदमाशों को संरक्षण देते थे. जिन्होंने भी गलत तरीके से नौकरी प्राप्त की है उनकी नौकरी जाएगी.
SOG ने दूध का दूध, पानी का पानी कर दिया है. आज सरकार के अच्छे फैसलों से विपक्ष परेशान है. पेपरलीक से युवाओं का भविष्य अंधकारमय हुआ है. चित्तौड़गढ़ वीडियो वारयल मामले में हमने सख्त कार्रवाई की है. मामले में आरोपी शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है.
हमारी सरकार में सभी को न्याय मिलेगा. हम चुन-चुनकर सभी अपराधियों को ढूंढ रहे हैं. भाजपा सरकार किसी पर भी अन्याय नहीं होने देगी. उन्होंने आगे कहा कि नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली फेल हो गए हैं. उन्हें पता नहीं, उनकी पार्टी के लोगों ने पेपर लीक में कितना पैसा खाया है.
सौ चूहे खाकर बिल्ली हज करने जा रही है. मेवात में किसी भी गुंडे बदमाश के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती थी. वरना कांग्रेस के विधायक गुंडे बदमाशों के साथ खड़े हो जाते थे. लोगों में खौफ था, जो गायब हो रहा है इसकी उन्हें चिंता हो रही है. टीकाराम जूली को पता नहीं होता है क्या बोलना है, क्या बोलना चाहते हैं कुछ भी बोल देते हैं.
अनाप-शनाप बयान देते हैं. उनकी आदत है बोलो और भाग जाओ. उन्हें यह भी पता नहीं की अभी क्या हो रहा है. राजस्थान की जनता को बेवकूफ समझते हैं. वह समझते हैं कि जो कहेंगे वह जनता मान लेगी.
जब जोधपुर में सरेआम गुंडों ने हमला किया था आम जन पर तब तत्कालीन सरकार कहां सो रही थी. महिलाओं के खिलाफ कांग्रेस राज में अपराध का बोलबाला था. बीजेपी राज में अपराध पर लगाम लगी है.