जयपुर : राजधानी जयपुर में सांगानेरी गेट स्थित अग्रवाल कॉजेल में महाराजा अजमीढ़ जयंती महोत्सव समारोह आयोजित हुआ. श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार सभा की ओर से कार्यक्रम ये कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि महाराजा अजमीढ़ अद्भुत कला में निपुण थे. उन्हें आभूषण सहित अन्य कार्यों में बेहद लगाव था.
स्वर्णकार समाज देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम करता है. स्वर्णकारों का कार्य पीढ़ी दर पीढ़ी चला आ रहा है. महाराजा अजमीढ़ ने परम्परा को आगे बढ़ाने का काम किया. कर्म ही पूजा है, किसी भी कार्य को निष्ठा से किया जाए. जो कला आपके के पास है वो दुनिया में किसी के पास नहीं है.
हमारी सरकार आपके साथ मिलकर काम करेगी. आप अपनी एक योजना बनाएं, रोडमैप बनाएं. निडर होकर अपने कार्य और व्यवसाय को आगे बढ़ाएं. यह समाज सबको साथ लेकर चलता है. किसी भी मंगल कार्य में आपकी अहम भूमिका होती है. हमारी सरकार आपके पुश्तैनी कार्य को सशक्त करेगी. अपने व्यवसाय, कौशल से देश-प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाएं.