CM भजनलाल शर्मा ने लिया 181 कॉल सेंटर का जायजा, आमजनता के आने वाले कॉल्स को अटेंड कर समस्याएं भी जानी

CM भजनलाल शर्मा ने लिया 181 कॉल सेंटर का जायजा, आमजनता के आने वाले कॉल्स को अटेंड कर समस्याएं भी जानी

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अचानक सचिवालय में लाइब्रेरी बिल्डिंग का दौरा किया. लाइब्रेरी बिल्डिंग में स्थापित राज संपर्क पोर्टल्स-181 का निरीक्षण किया. साथ ही पोर्टल्स के ऑपरेटर्स से भी बात की. इसके अलावा आमजनता के आने वाले कॉल्स को अटेंड कर समस्याएं भी जानी. 

कोटपूतली बहरोड़ के वार्ड नंबर 29 के नेमीचंद ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को फोन पर गंदे नाले की सफाई की समस्या बताई. मुख्यमंत्री ने समस्या के हल करने के पर्याप्त निर्देश दिए. 

इसी प्रकार नवलगढ़ से रघुवीर ने पीडब्ल्यूडी से संबंधित बात रखते हुए कहा कि सड़क के बीच में आगे बिजली का खंभा आ रहा है. साव की ढाणी, वार्ड नंबर 3 नवलगढ़ के रघुवीर को सीएम भजनलाल शर्मा ने समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया.

वहीं झुंझुनूं के वार्ड नंबर 3 सांव की ढाणी के सुधीर ने भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से 181 पर डायरेक्ट बात की.  मुख्यमंत्री ने सुधीर की समस्या सुनी और अधिकारियों को तुरंत हल करने के निर्देश दिए.