बांसवाड़ा: जिले के मोटा गांव थाना क्षेत्र स्थित एक व्यक्ति नाले में नहाने गया इस दौरान उसका पैर फिसल गया, जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई.
वहां मौजूद लोगों ने व्यक्ति को नाले से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल लेकर आए. जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मोटागांव थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को दिया.
जांच अधिकारी महिपाल ने बताया कि 30 वर्षीय कालूराम पिता प्रेम निवासी सवा का पारड़ा गांव के नाले में नहाने गया था इस दौरान उसकी डूबने से मौत हो गई. परिजनों की रिपोर्ट के अनुसार मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा.