उदयपुर : उदयपुर के गोगुंदा से बड़ी खबर सामने आ रही है. आदमखोर पैंथर ने राठौड़ों का गुड़ा में मां-बेटे पर हमले की कोशिश की. नरेश भारती अपनी मां के साथ नाले के समीप पहाड़ी पर मवेशियों को चरा रहा था. अचानक पीछे से आदमखोर पैंथर ने उन पर हमला करने की कोशिश की.
मां-बेटे के एक साथ चिल्लाने पर आस-पास के लोग मौके के लिए दौड़े. ग्रामीणों की आवाज सुनकर आदमखोर पैंथर मौके से भाग छूटा. इसके बाद सरपंच प्रतिनिधि रामलाल ने वन विभाग को सूचना दी. लेकिन वन विभाग के जवान मौके पर नहीं पहुंचे.
इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग के जवानों पर हमला बोल दिया. वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों ने स्कूल के कमरों में बंद होकर अपनी जान बचाई. कई कर्मचारियों ने जंगलों में भागकर अपनी जान बचाई. गोगुंदा SDM, DYSP, तहसीलदार, थानाधिकारी मौके पर मौजूद रहे.
उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, उप प्रधान लक्ष्मण सिंह झाला मौके पर मौजूद रहे. अधिकारी और जनप्रतिनिधि ग्रामीणों से समझाइश कर रहे हैं. पुलिस के जवानों ने ग्रामीणों, हथियारों के साथ जंगल में आदमखोर पैंथर की तलाश शुरू की है.
#Udaipur #गोगुंदा: आदमखोर पैंथर ने राठौड़ों का गुड़ा में की मां-बेटे पर हमले की कोशिश
— First India News (@1stIndiaNews) October 3, 2024
नरेश भारती अपनी मां के साथ नाले के समीप पहाड़ी पर चरा रहा था मवेशियों को, अचानक पीछे से आदमखोर पैंथर ने हमला.... #RajasthanWithFirstIndia @ForestRajasthan @UdaipurDm pic.twitter.com/oT6Px07FON