मोदी सरकार का 13वां बजट आज होगा पेश, रोजगार सृजन से लेकर ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश पर रहेगा जोर

नई दिल्लीः मोदी सरकार का 13वां बजट आज पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बजट पेश करेंगी. सुबह 11 बजे बजट पेश किया जाएगा. जिसको लेकर कई सेक्टर्स को बड़ी उम्मीदें लगी हुई है. हेल्थ सेक्टर में बजट आवंटन बढ़ सकता है. रोजगार सृजन पर जोर रहेगा.  MSME के लिए कई ऐलान संभव है. ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश पर जोर होगा. आयुष्मान भारत पर घोषणाएं हो सकती है. सरकार रक्षा खर्च बढ़ा सकती है. रेल यात्रियों की सुरक्षा पर जोर हो सकता है. 

युवा से लेकर किसान वर्ग तक के लोगों को सरकार से बड़ी उम्मीदें है. बजट में नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़े एलान हो सकते है. आम आदमी को आकर्षक घोषणाओं की उम्मीद है. नौकरियों को लेकर वित्त मंत्री बड़ा एलान कर सकती है. नए टैक्स रिजीम में बदलाव कर सकती है. बजट सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (ASME) को बढ़ावा देने वाला हो सकता है. 

वित्त मंत्री सुबह 9 बजे अपने आवास से निकलेंगी. 9.15 बजे राज्य मंत्रियों के साथ वित्त मंत्री का फोटो सेशन होगा. 9.30 बजे राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगी. सुबह 10 बजे संसद भवन पहुंचेंगी. सुबह 10:15 बजे मोदी कैबिनेट की बैठक होगी. आम बजट को कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिलेगी. 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित होगी.