श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर में डूबने से मां-बेटे की हुई मौत, बेटे को बचाने के लिए मां ने भी लगाई डिग्गी में छलांग, पैर फिसलने से गिर गया था डिग्गी में 

श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर में डूबने से मां-बेटे की हुई मौत, बेटे को बचाने के लिए मां ने भी लगाई डिग्गी में छलांग, पैर फिसलने से गिर गया था डिग्गी में 

श्रीगंगानगर: श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर में डूबने से मां-बेटे की मौत हुई. गांव 12.FA में डिग्गी में गिरने से मां-बेटे की मौत हुई. कपड़े धोते समय बेटा जशनदीप पैर फिसलने से डिग्गी में गिर गया. 

बेटे को बचाने के लिए मां ने भी डिग्गी में छलांग लगाई. डिग्गी में डूबने से हुई मां-बेटे दोनों की मौत हुई. ग्रामीणों ने मां-बेटे के शवों को डिग्गी से बाहर निकाला. श्रीकरणपुर के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में मां-बेटे का शव रखवाया. करणपुर पुलिस मौके पर पहुंची.

श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर में डूबने सें मां-बेटे की हुई मौत: 
-गांव 12.FA में डिग्गी में गिरने से मां-बेटे की हुई मौत
-कपड़े धोते समय बेटा जशनदीप पैर फिसलने से गिर गया डिग्गी में 
-बेटे को बचाने के लिए मां ने भी लगाई डिग्गी में छलांग
-डिग्गी में डूबने से हुई मां-बेटे दोनों की हुई मौत
-ग्रामीणों ने मां-बेटे के शवों को निकाला डिग्गी से बाहर
-श्रीकरणपुर के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया मां-बेटे का शव
-मौके पर पहुंची करणपुर पुलिस