माउंट आबू (सिरोही): राजस्थान में सर्दी लगातार अपने तेवर बदल रही है. जहां एक ओर कोहरे से हल्की राहत मिली है, वहीं ठंड कभी तेज तो कभी सामान्य बनी हुई है. प्रदेश के सबसे ऊंचे पर्वतीय शहर माउंट आबू में नए साल की शुरुआत के साथ तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.
आज माउंट आबू का न्यूनतम तापमान माइनस दो डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया, जिससे सुबह का नजारा बेहद मनमोहक दिखाई दिया. शहर के कई इलाकों में हल्की बर्फ की परत जमी नजर आई. वहीं नक्की झील पर उगी लालिमा ने उसकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए.
कड़ाके की ठंड के बावजूद इस प्राकृतिक दृश्य को निहारने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक नक्की झील पर पहुंच रहे हैं और सर्द मौसम का आनंद ले रहे हैं.