भ्रष्टाचार प्रकरण की न्यायिक जांच में मुनेश गुर्जर पाई गई दोषी, हाईकोर्ट के आदेश पर राजस्थान सरकार द्वारा करवाई गई न्यायिक जांच

भ्रष्टाचार प्रकरण की न्यायिक जांच में मुनेश गुर्जर पाई गई दोषी, हाईकोर्ट के आदेश पर राजस्थान सरकार द्वारा करवाई गई न्यायिक जांच

जयपुरः भ्रष्टाचार में लिप्त मुनेश गुर्जर पर न्यायिक जांच में आरोप साबित हुए है. हेरिटेज निगम की पूर्व मेयर मुनेश गुर्जर का भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला है. भ्रष्टाचार प्रकरण की न्यायिक जांच में मुनेश गुर्जर दोषी पाई गई है. राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश पर राज्य सरकार द्वारा न्यायिक जांच करवाई गई. विशिष्ट शासन सचिव (विधि रचना) सुरेंद्र पुरोहित द्वारा की गई जांच में दोषी पाई गई. 

मुनेश गुर्जर पर भ्रष्टाचार के 3 आरोप लगाए गए थे जो कि जांच में बिल्कुल सत्य पाए गए. जांच के दौरान मुनेश गुर्जर स्वयं अपने वकील के साथ पेश हुई थी. सरकार की ओर से विभागीय अधिवक्ता विष्णु दयाल शर्मा ने पैरवी की. मुनेश गुर्जर पट्टों की एवज में साइन के बदले पैसों में लिप्त होने सहित पट्टों में बिना पैसे साइन नहीं करने के आरोप में दोषी पाई गई है. 

मुनेश गुर्जर के निवास से 41 लाख रुपए की रकम बरामद हुई थी. जिसका मुनेश गुर्जर जवाब देने में पूरी तरह से असमर्थ रही. दोनों दलाल अनिल दुबे एवं नारायण सिंह भी प्रकरण में लिप्त पाए गए है.