ईद के जुलूस में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे से छेड़छाड़, तिरंगे में चक्र की जगह लगाया इस्लामिक चिन्ह

कोटाः कोटा में ईद के जुलूस में राष्ट्रीय ध्वज-तिरंगे से छेड़छाड़ प्रकरण सामने आया है. अनंतपुरा में जुलूस के दौरान तिरंगे में चक्र की जगह इस्लामिक चिन्ह लगाया गया. चांद-तारे लगा तिरंगा लहराने का वीडियो भी वायरल हो रहा है. 

ऐसे में मामले पर अनंतपुरा थाना पुलिस ने एक नाबालिग को निरुद्ध किया है. शहर के अनंतपुरा इलाके में ईद के जुलूस में  आपत्तिजनक तिरंगा लहराया गया था. 

जिसके बाद हिन्दूवादी संगठनों की संबंधित संगठन की पहचान करके व्यापक एक्शन की मांग रखी है. वहीं हिन्दूवादी संगठनों के सदस्य अनंतपुरा थाने पर एकत्रित हो रहे है. 
 

Advertisement