नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मतगणना शुरू हो चुकी है. मतगणना की प्रक्रिया सुबह आठ बजे से जारी है. इसी कड़ी में रुझानों के सामने आने का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में रुझान लगातार सामने आ रहे है. कंगना रनौत मंडी से 14734 वोटों से आगे चल रही हैं. अरुण गोविल 9841 वोटों से आगे है. हेमा मालिनी मथुरा सीट से 34748 वोटों से आगे हैं. मनोज तिवारी- 15347 वोट से आगे, रवि किशन- 9463 से आगे, शत्रुघ्न सिन्हा- 802 वोटों से पीछे, राज बब्बर- 28487 वोटों से आगे चल रहे है.
543 लोकसभा सीटों पर चुनावी मैदान में उतरे 8360 उम्मीदवारों के भाग्य का आज फैसला होगा. इसके साथ ही साफ हो जाएगा कि देश के सिंहासन पर कौन काबिज होगा. कौन विपक्ष में और किसको हार नसीब होती है. इस प्रक्रिया में पार्टी एजेंट और रिटर्निंग ऑफिसर के साथ-साथ माइक्रो ऑब्जर्वर भी मौजूद रहेंगे.
सभी लोकसभा सीटों पर मतगणना का काम टेबलों पर होगा. जहां 751 पार्टियों के 8360 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. लोकसभा चुनाव 2024 में 1333 नेशनल पार्टी से, 532 स्टेट पार्टी से, 2580 गैर मान्यता प्राप्त पार्टी से और 3915 निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है. सबसे पहले बैलेट पेपर के जरिए डाले गए वोटों की गणना हुई, उसके बाद ईवीएम के वोटों की गणना की जा रही है. और फिर फाइनल आंकड़े जारी किए जाएंगे.
चुनाव मुख्य आयुक्त राजीव कुमार ने मतगणना से एक दिन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा भारत ने इस साल लोकसभा चुनाव में 31.2 करोड़ महिलाओं समेत 64.2 करोड़ मतदाताओं की भागीदारी के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया.
देश की कुछ हाईप्रोफाइल सीटों पर सबकी नजरें है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाराणसी सीट, राहुल गांधी की वायनाड और रायबरेली सीट, गांधीनगर से गृह मंत्री अमित शाह की सीट, ओम बिरला की कोटा-बूंदी सीट, ज्योतिरादित्य सिंधिया की गुना सीट, शिवराज सिंह चौहान की विदिशा सीट, दिग्विजय सिंह की राजगढ़ सीट, कंगना रनौत की मंडी सीट, स्मृति ईरानी की अमेठी सीट, महबूबा मुफ्ती की बारामूला-राजौरी सीट,असदुद्दीन ओवैसी की हैदराबाद सीट, पवन सिंह की काराकट सीट, प्रज्वल रेवन्ना की हासन सीट पर नजर रहेगी.
आज 543 लोकसभा सीटों पर चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. इनमें से गुजरात की सूरत लोकसभा सीट छोड़कर 542 सीटों का परिणाम आज सबके सामने होंगे.
बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव 7 चरणों में हुए थे. 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग हुई थी. और 1 जून को अंतिम चरण के मतदान के साथ ही सात चरण के आम चुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न हो गई. पहले चरण में 19 अप्रैल को 21 राज्यों में 102 सीटों पर वोट डाले गए. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 13 राज्यों में 88 सीटों पर वोटिंग हुई. तीसरे चरण में 7 मई को 11 राज्यों में 94 सीटों पर मतदान हुआ. 13 मई को चौथे चरण में 96 सीटों पर 10 राज्यों में वोटिंग हुई. 5वें चरण में 8 राज्यों में 49 सीटों पर 20 मई को वोट डाले गए. छठे चरण में 8 राज्यों में 58 सीटों पर 25 मई को वोटिंग हुई. 7वें चरण में 8 राज्यों में 57 सीटों पर 1 जून को मतदान हुआ था. इसके बाद आज इन संसदीय सीटों पर खड़े प्रत्यशियों को लेकर जनता ने क्या फैसला लिया है. किसकी सरकार बनेगी ये साफ होगा.