जालोर: जालोर ज़िले के सायला क्षेत्र के आसाणा गांव में मंगलवार को हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. जवाई नदी के आसाणा क्षेत्र में बहे सभी 6 युवकों के शव आखिरकार SDRF टीम व ग्रामीणों की मदद से 40 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद निकाल लिए गए हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार तक 4 युवकों के शव बरामद कर लिए गए थे, जबकि आज सुबह दो और शवों को SDRF व स्थानीय ग्रामीणों ने संयुक्त प्रयास से नदी से बाहर निकाला. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसके बाद उन्हें परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.
इस दर्दनाक हादसे में दो सगे भाइयों की भी मौत हो गई, जिससे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. आसाणा ग्राम में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि SDRF टीम द्वारा ऑपरेशन की कमान मोतीसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में संभाली गई थी. टीम ने डीप ड्राइव सिस्टम और गोताखोरों की सहायता से युवकों को ढूंढने का अभियान चलाया.
करीब 40 घंटे तक चला यह सर्च ऑपरेशन बेहद चुनौतीपूर्ण रहा. इस घटना ने एक बार फिर बरसात के मौसम में जल स्रोतों के पास सतर्कता बरतने की जरूरत को उजागर किया है. यह हादसा एक गहरी सीख और सतर्कता का संदेश लेकर आया है. प्रशासन की अपील है कि भारी बारिश या नदी-नालों के उफान के समय सावधानी बरतें और अनावश्यक रूप से जल स्रोतों के समीप न जाएं.