मेवाड़ के आराध्य देव श्री सांवलिया जी के मासिक दानपात्र से जुड़ी खबर, इस माह मंदिर में करोड़ों रुपए का आया चढ़ावा

मेवाड़ के आराध्य देव श्री सांवलिया जी के मासिक दानपात्र से जुड़ी खबर, इस माह मंदिर में करोड़ों रुपए का आया चढ़ावा

चित्तौड़गढ़: मेवाड़ के आराध्य देव श्री सांवलिया जी के मासिक दानपात्र से जुड़ी खबर मिल रही है. इस बार डेढ़ माह बाद श्री सांवलिया जी का दानपात्र खोला गया. आज इस माह मंदिर में आए चढ़ावे की राशि का हिसाब पूरा हुआ. कई दिन तक दानपात्र से निकली चढ़ावे की राशि की गिनती चली. इस माह मंदिर में कुल 18 करोड़ 55 लाख 86 हजार 941 रुपये का चढ़ावा आया. 

मंदिर के दानपात्र से 14 करोड़ 19 लाख 36 हजार 110 रुपए निकले. ऑनलाइन, मनीऑर्डर और भेंट कक्ष में 4 करोड़ 36 लाख 50 हजार 813 रुपए जमा हुए. दानपात्र से 560 ग्राम सोने और 17 किलो 413 ग्राम चांदी के आभूषण निकले. भेंट कक्ष में 303 ग्राम 830 मिलीग्राम सोने और 82 किलो 16 ग्राम चांदी के आभूषण जमा हुए. इस बार कड़ी सुरक्षा के बीच 24 मार्च को मंदिर का दानपात्र खोला गया था. 

मंदिर परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर के दानपात्र की गिनती काम चला. इस दौरान श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल अध्यक्ष भैंरूलाल गुर्जर, सदस्य ममतेश शर्मा, संजय मंडोवरा, प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय नंदकिशोर टेलर, प्रबंधक राजेंद्र शर्मा, सुरक्षा प्रभारी गुलाब सिंह, संपदा प्रभारी मनोहर शर्मा सहित सदस्य और कार्मिक मौजूद रहे. दानपात्र की गिनती के दौरान बैंकों के प्रतिनिधि भी मंदिर परिसर में मौजूद रहे.