निमिषा प्रिया की टली फांसी, यमन के नागरिक की हत्या के लिए सुनाई गई थी मौत की सजा

निमिषा प्रिया की टली फांसी, यमन के नागरिक की हत्या के लिए सुनाई गई थी मौत की सजा

नई दिल्ली : निमिषा प्रिया की फांसी टल गई है. 16 जुलाई को निमिषा प्रिया फांसी की सजा मुकर्रर की गई थी.यमन में वहां के नागरिक की हत्या के लिए निमिषा प्रिया को मौत की सजा सुनाई गई थी. निमिषा प्रिया केरल के पलक्कड़ निवासी हैं.

भारत सरकार लगातार फांसी की सजा को टालने का प्रयास कर रही थी. सुप्रीम कोर्ट और यमन के राष्ट्रपति ने भी सजा पर मुहर लगाई थी. बता दें कि निमिषा को 2017 में एक यमन के व्यक्ति की हत्या का दोषी पाया गया था.

सूत्रों के अनुसार भारत सरकार इस मामले को टालने की शुरुआत से ही हर संभव कोशिश कर रही थी. भारतीय अधिकारी लगातार संपर्क में रहे. स्थानीय जेल अधिकारियों और अभियोजक कार्यालय के साथ नियमित संपर्क में है.