नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के नेतृत्व में राजस्थान विधानसभा के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन, खराब हुई फसल लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेसी विधायक

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के नेतृत्व में राजस्थान विधानसभा के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन, खराब हुई फसल लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेसी विधायक

जयपुर: राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र जारी है. आज मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस विधायकों ने भारी बारिश के चलते किसानों को मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि हम जनता की आवाज उठाएंगे, उन्हें सुनना पड़ेगा. ये हमारा लोकतंत्र है जिसे ये लोग कमजोर करना चाहते हैं लेकिन हम इसे कमजोर नहीं होने देंगे. हम अंदर(विधानसभा में) भी किसानों की आवाज उठाएंगे. ये गलत है, ये तानाशाही नहीं होनी चाहिए. 

16वीं राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र जारी है. विधायक मनीष यादव ने शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में ट्रॉमा अस्पताल के निर्माण का प्रश्न पूछा. विधायक मनीष यादव ने कहा कि निविदा जारी करके भवन बनाए जाने का निर्माण प्रस्तावित है. जमीन अलॉटमेंट और अन्य प्रक्रिया की जानकारी दी. जमीन अलॉट हुई कांग्रेस सरकार के समय में थी. इन्हीं के विधायक ने ऐतराज जताया था. लैंड यूज परिवर्तन की प्रक्रिया जारी है. सही समय पर ट्रॉमा सेंटर तैयार होगा. जल्द से जल्द आम जनता के लिए नया ट्रॉमा सेंटर बनेगा.

विधायक शोभा चौहान ने सोजत विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्यों का सवाल लगाया. डिप्टी सीएम दीया कुमारी को शोभा चौहान ने धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि जनवरी के बाद से 100 करोड़ के मेरे क्षेत्र में काम हुए. डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा  कि सड़कों का काम जारी है. पुलिया निर्माण में परीक्षण करके काम करने का प्रयास होगा.