जयपुरः पिपलोदी में विद्यालय भवन गिरने की घटना पर भजनलाल सरकार संवेदनशील दिखी है. मृतक विद्यार्थियों के परिजनों को 12-12 लाख रुपए की सहायता राशि प्रत्येक मृतक विद्यार्थी के परिजन को संविदा पर चिकित्सा विभाग में नौकरी, गंभीर घायल 11 विद्यार्थियों को 1.36 लाख रुपए की सहायता, साधारण घायल 10 विद्यार्थियों को 75,400 रुपए की सहायता राशि और पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है.
11 पीड़ित परिवारों को निःशुल्क घरेलू गैस कनेक्शन उपलब्ध कराए गए. प्रत्येक परिवार को कैटल शेड उपलब्ध कराया गया. बच्चों को स्कूल बैग, खिलौने एवं ट्रैक सूट दिए गए. परिजनों को शिक्षण सामग्री भी वितरित की गई. राज्य सरकार ने 1.85 करोड़ रुपए के विकास कार्य पिपलोदी में प्रारंभ किए. विद्यालय भवन का पुनर्निर्माण 1.50 करोड़ रुपए की लागत से होगा.
पिपलोदी में 11 लाख रुपए से सामुदायिक भवन का निर्माण होगा. 24 लाख रुपए की लागत से पेयजल टंकी व ट्यूबवैल का निर्माण कार्य, गांव से श्मशान तक इंटरलॉक व खरंजा सड़क का निर्माण, विकास कार्यों से गांव की बुनियादी सुविधाओं में सुधार होगा. सरकार की संवेदनशीलता से पीड़ित परिवारों को संबल मिला है. मंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि मिथ्या प्रचार से इस मामले में बचें. राज्य सरकार और प्रशासन ने पीड़ितों को हर संभव मदद दी है. पीड़ित परिवारों के पुनर्वास और राहत के लिए ठोस कदम उठाए गए. संवेदनशील शासन व्यवस्था के साथ आमजन को भरोसा दिलाया.