टोंक: महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल का प्लास्टर गिर गया. करीब 150 साल पुराने भवन में क्लास रूम की दीवार का प्लास्टर गिरा. बड़ा हादसा होने से टल गया. क्लासरूम में बैठे विद्यार्थी और शिक्षक घबराकर बाहर निकले. स्कूल के 6 कमरों में बुरी तरह से हालात बिगड़े हुए हैं.
सभी क्लासरूम की छतों से पानी टपक रहा है. स्कूल प्रबंधन की ओर से 2 बार शिक्षा विभाग को लिखित में शिकायत की जा चुकी है. इसके बावजूद भी अब तक कोई एक्शन नहीं किया गया. पूरी तरह से स्कूल भवन जर्जर हुआ. किसी बड़ी अनहोनी के इंतज़ार में शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन. बच्चों ने कहा कि स्कूल आने में हमें डर लगता है.