दिल्ली में पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई सीएस कॉन्फ्रेंस, राजस्थान के ऊर्जा और पर्यटन से जुड़े विकास पर रहा फोकस

दिल्ली में पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई सीएस कॉन्फ्रेंस, राजस्थान के ऊर्जा और पर्यटन से जुड़े विकास पर रहा फोकस

जयपुर: दिल्ली में पीएम मोदी की अध्यक्षता में सीएस कॉन्फ्रेंस हुई. इस कॉन्फेंस में राजस्थान के ऊर्जा और पर्यटन से जुड़े विकास पर फोकस रहा. इसके तहत रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर राजस्थान में काम किये और ईको टूरिज्म की दिशा में आगे बढ़ाए राजस्थान के कदमों की तस्वीर पेश की गई. 

CS सुधांश पंत ने खुद पीएम मोदी के सामने प्रजेंटेशन दिया. पीएम के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट आई गॉट : मिशन कर्मयोगी को लेकर प्रजेंटेशन दिया. सीएस ने युवाओं को स्किलफुल बनाने को लेकर राजस्थान के नवाचार पर प्रजेंटेशन दिया. 

उन्होंने बताया कि 'पोर्टल पर राजस्थान से 6.25 लाख कर्मचारी पंजीकृत हैं. इन अधिकारियों और कर्मचारियों को ट्रेनिंग के जरिए स्किलफुल बनाया जा रहा है. इस पोर्टल पर पौने 12 लाख कोर्स पंजीकृत हैं. जिसमें से करीब 6 लाख कोर्स पूरे कर लिए गए हैं.

राजस्थान  बूस्टिंग इंडिया : रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर ACS आलोक ने प्रजेंटेशन दिया. राजस्थान इनेबलिंग टूरिज्म इकोसिस्टम को लेकर पर्यटन सचिव रवि जैन ने प्रजेंटेशन दिया. राजस्थान के लिए गर्व की एक और बात है कि थीमेटिक लंच के दौरान सीएस सुधांश पंत ने संवाद किया. केयरिंग इकोनामी फॉर एजिंग पापुलेशन को लेकर पीएम मोदी से सीधे संवाद किया.