जालोरः भीनमाल में पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की है. 239 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया. ट्रक में लाल मिर्च की आड़ में 239 किलोग्राम गांजा परिवहन किया जा रहा था.
SP ज्ञानचंद्र यादव के निर्देश पर थानाधिकारी रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में SI गनी मोहम्मद मय टीम ने सरहद पादरा व नरता बीच कार्रवाई को अंजाम दिया. हालांकि कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी ट्रक छोड़कर फरार हुआ. ASP मोटाराम गोदारा ने प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी. वहीं अब आरोपी की तलाश जारी है.
#Jalore #भीनमाल: पुलिस की NDPS एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई
— First India News (@1stIndiaNews) January 28, 2025
239 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किया बरामद, ट्रक में लाल मिर्च की आड़ में 239 किलोग्राम परिवहन किया जा रहा गांजा...#RajasthanWithFirstIndia @JalorePolice pic.twitter.com/QtPIEKfw40