कर्नाटकः कर्नाटक में फिर सियासी माहौल गर्म हो रहा है. सीएम सिद्धारमैया और DK शिवकुमार में फिर तेवर अलग नजर आ रहे है. जिसकी अहम वजह शिवकुमार का दिया बयान बनता दिख रहा है. डीके शिवकुमार के बयान ने कांग्रेस की टेंशन बढ़ा दी है. उन्होंने कहा कि आलाकमान ने कहा था कि पार्टी ने फॉर्मूला तैयार किया था.
राज्य में पावर शेयरिंग को लेकर फॉर्मूला तैयार किया. अब सरकार का आधा कार्यकाल होगा तो हाईकमान फिर सीएम पद को लेकर फैसला करेगा. हालांकि सीएम सिद्धारमैया ने DK की बातें खारिज की है. सिद्धारमैया ने कहा कि ऐसा कोई फॉर्मूला ही नहीं था. ऐसे में अब बड़ा सवाल है कि आलाकमान कैसे इस स्थिति को हैंडल करेग.
कर्नाटक में फिर गर्म हो रहा माहौल !
— First India News (@1stIndiaNews) December 5, 2024
सीएम सिद्धारमैया और DK शिवकुमार में फिर TUSSLE, डीके शिवकुमार के बयान ने बढ़ाई कांग्रेस की टेंशन...#Karnataka #FirstIndiaNews @DKShivakumar @siddaramaiah pic.twitter.com/yDxv5C8nFF