नई दिल्लीः बिहार की राजनीति पर प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में 60% से अधिक लोग राजनीतिक बदलाव चाहते हैं. पिछले 30-35 सालों से यहां राजनीतिक वंशवाद चल रहा है. लोग लालू के डर से नीतीश जी और बीजेपी के डर से लालू जी को वोट देते हैं.
अब लोग इस चक्र से बाहर निकलना चाहते हैं. पीएम मोदी की मां पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भी कहा कि RJD के नेताओं का व्यवहार उनकी कार्यशैली को दर्शाता है. वे गाली-गलौज और निंदा का सहारा लेते हैं, जो कोई नई बात नहीं है.