सभी बड़े बांधों में मानसून पूर्व की तैयारी पूरी, बीसलपुर में भी आज से शुरू हुआ फ्लड सेल

जयपुर: जल संसाधन विभाग से जुड़ी बड़ी खबर मिल रही है. सभी बड़े बांधों में मानसून पूर्व की तैयारी पूरी हुई. जिला मुख्यालय पर फ्लड सेल की आज से शुरुआत हुई. बीसलपुर में भी आज से फ्लड सेल शुरू हुआ.

फ्लड सेल ने बड़े बांधों में पेयजल स्तर जानकारी देना शुरू किया. बीसलपुर का वर्तमान जलस्तर 309.94 RL मीटर है. बांध की कुल भराव क्षमता 315.50 RL मीटर है. आपको बता दें कि राजस्थान में फ्लड सेल स्थापित हो गए है.

संभावित अतिवृष्टि व बाढ़ नियंत्रण पर नजर रहेगी. जिला स्तर पर स्थापित फ्लड सेल ने काम शुरू किया. 30 सितंबर तक 24 घंटे फ्लड सेल काम करेगा. बारिश के आंकड़े, नदियों का बहाव, बांधों के जलस्तर की सूचना, बाढ़ से संभावित खतरे, बारिश व बांध जलस्तर का दैनिक आंकड़ा रखा जाएगा.