बांसवाड़ाः चुनावी रण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बांसवाड़ा दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री दोपहर 1 बजे हेलीकॉप्टर से खेल स्टेडियम पहुंचेंगे. जहां कॉलेज मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे. जिसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है.
ऐसे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा PM मोदी की अगवानी करेंगे. बांसवाड़ा-डूंगरपुर जिले के सभी बीजेपी पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि प्रथम चरण के मतदान के बाद पीएम मोदी का ये राजस्थान में पहला दौरा है.
दौरे को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिला प्रशासन ने भी तैयारियों को लेकर सभास्थल और हेलीपेड का भी निरीक्षण किया.
बता दें कि 19 अप्रैल को हुए प्रथम चरण के चुनाव के बाद अब 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होना है. जिसमें राजस्थान की 13 सीटों पर प्रत्याशियों का भाग्या का फैसला होगा. जबकि देश भर में 1 जून तक मतदान चरण जारी रहेंगे. वहीं 4 जून को मतगणना होगी.