नई दिल्ली: नेपाल में पुष्प कमल दहल की सरकार गिर गई. पुष्प कमल दहल प्रचंड संसद में विश्वास मत हार गए है. पुष्प कमल दहल ने पीएम पद से इस्तीफा दिया. विश्वास मत हारने के बाद पीएम पद से इस्तीफा दे दिया. CPN-UML पार्टी ने समर्थन वापस लिया.
आपको बता दें कि नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' को बड़ा झटका लगा है. इसकी वजह है कि वे संसद में विश्वास मत हार गए. 19 माह सत्ता में रहने के बाद अब उन्हें पद छोड़ना पड़ा. आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री के.पी शर्मा की अगुवाई वाली CPN-UML द्वारा प्रचंड की सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद उनको विश्वास मत हासिल करने के लिए मजबूर होना पड़ा था.
CPN-UML द्वारा समर्थन वापस लेने की वजह से प्रचंड के पास विकल्प सीमित हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें तुरंत पद छोड़ने या एक माह के भीतर विश्वास मत का सामना करने के बीच चयन करना पड़ा. शुक्रवार को संसद में विश्वास मत परीक्षण हुआ, जहां वे हार गए.