टोंक में बारिश बनी आफत, पानी के तेज बहाव के बीच डूबा ट्रक, सैकड़ों गांवों में ठप हुई विद्युत सेवाएं

टोंकः टोंक जिले में बारिश के चलते मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. रिकॉर्ड तोड़ बारिश के चलते बाढ़ के हालात बन गए है. टोंक के पीपलू में भारी बारिश से हाल बेहाल है. जिसके चलते कई सरकारी कार्यलय भी जलमग्न हो गए है. और चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. पीपलू उपखण्ड, तहसील, उपकोष, न्यायालय, पंचायत समिति, कस्तूरबा छात्रावास सहित अन्य कई कार्यालयों में 2-3 फीट तक बरसाती पानी भरा गया है.

बारिश में पानी के तेज बहाव के बीच एक शख्स को ट्रक ले जाना भारी पड़ गया. और देखते ही देखते ट्रक सड़क से नीचे पानी में डूब गया. हालांकि ट्रक ड्राइवर और साथी ने तैर कर जान बचाई. जिला प्रशासन की अपील का लोगों पर कोई असर नहीं दिख रहा है. लोग जान जोखिम में डाल कर जलभराव वाले इलाकों से सड़क पार कर रहे है. 

रोडवेज बस के रूट बंदः
ऐसे में रोडवेज बस के टोंक से ग्रामीणों क्षेत्र की ओर जाने वाले कई रूट फिलहाल बंद किए गए है. टोंक से डिग्गी-मालपुरा, टोंक से नानेर, टोडारायसिंह रूट बंद, टोंक से नानेर-मालपुरा रूट बंद, टोंक से वाया नगरफोर्ट-नैनवा रूट बंद, आधा दर्जन ग्रामीण इलाकों के रूट भी बंद, भारी बारिश के चलते यात्री भार में भी कमी आई है. चीफ मैनेजर नंदकिशोर मीना ने जानकारी दी. 

विद्युत सेवाएं ठप:
पानी का स्तर इतना बढ़ गया है कि बिजली निगम के पॉवर हाउस में भी बारिश का पानी भरा गया है. इसके बाद टोंक विद्युत निगम को बड़ा नुकसान हुआ है. लाखों रुपए के विद्युत उपकरण खराब हो गए है. सैकड़ों गांवों में विद्युत सेवाएं ठप पड़ी है. पीपलू, मालपुरा और टोडारायसिंह के दर्जनों गांवो में बारिश के चलते विद्युत सेवा भी ठप है. ग्रामीण इलाकों के विद्युत पॉवर हाउस और GSS में बरसाती पानी भरा गया है. हालांकि इलाकों में विद्युत व्यवस्था को सुचारु करने की टीमें मशक्कत में जुटी है. बारिश से हुए नुकसान का आंकलन करने में भी अधिकारी जुटे हुए है. 

ऐसे में अब लोगों को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. पीपलू क्षेत्र की बिजली भी कल शाम 4 बजे से गुल पड़ी है. फिलहाल जलभराव वाले इलाकों में विद्युत व्यवस्थाएं बहाल होने में समय लग सकता है.