विधानसभा में वीडियो कैमरों पर सियासत तेज ! कांग्रेस की प्रेसवार्ता पर मुकेश दाधीच का पलटवार

विधानसभा में वीडियो कैमरों पर सियासत तेज ! कांग्रेस की प्रेसवार्ता पर मुकेश दाधीच का पलटवार

जयपुरः विधानसभा में वीडियो कैमरों पर सियासत तेज हो गई है. सत्र समाप्त हो गया है लेकिन सियासत जारी है. CCTV के मुद्दे पर स्पीकर देवनानी के खिलाफ कांग्रेस विधायकों ने प्रेस वार्ता की. पीसीसी चीफ डोटासरा के बाद कांग्रेस की महिला विधायक आगे आई. वहीं अब कांग्रेस की प्रेसवार्ता पर मुकेश दाधीच ने पलटवार किया है. 

बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने एक वीडियो दिखाते हुए कहा कि कांग्रेस विधायक खुद सदन में आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर रहे. पैर दबाने की बात कह रहे. स्पीकर का पद गरिमामय होता है. वासुदेव देवनानी का सियासी जीवन आदर्श की मिसाल है. उन पर आरोप लगाना बिल्कुल गलत. पीसीसी चीफ डोटासरा के बयान दुर्भाग्यपूर्ण. मुकेश दाधीच ने एक वीडियो भी जारी किया. 

वहीं PCC में कांग्रेस की महिला विधायकों ने प्रेस कांफ्रेंस की. BJP विधायक गोपाल शर्मा व मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग पर भी आरोप लगाए. कहा कि भाजपा विधायकों ने सदन में गलत बात बोली. जोगेश्वर गर्ग सदन में बैडरूम व बाथरूम की बात करते हैं. क्या हम विधायकों की दो कैमरों से रिकॉर्डिंग उचित है ? आखिर विधानसभा अध्यक्ष क्या करना चाहते हैं. जहां वे आराम करते हैं वहा कैमरों का एक्सेस है. जहां महिला विधायक सदन में बैठती हैं उसके ऊपर ही कैमरे लगा रखे हैं. हम महिला विधायकों ने इसकी जानकारी गोविंद डोटासरा व टीकाराम जूली को दी.