राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, एक साल बाद ही राहुल द्रविड़ ने छोड़ा टीम का साथ

राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, एक साल बाद ही राहुल द्रविड़ ने छोड़ा टीम का साथ

नई दिल्लीः आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है. राहुल द्रविड़ मुख्य कोच पद से हट गए है. एक साल बाद ही राहुल द्रविड़ ने राजस्थान रॉयल्स का साथ छोड़ दिया है. जिसको लेकर राजस्थान रॉयल्स ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी पुष्टि की. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक द्रविड़ ने खुद हेड कोच का पद छोड़ने का फैसला लिया. राहुल द्रविड़ पिछले सीजन में ही टीम के साथ जुड़े थे. पिछले साल सितंबर में राजस्थान के मुख्य कोच नियुक्त किए गए थे. लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला पाए. और इसके बाद अब उन्होंने टीम का साथ छोड़ने का फैसला किया है.   

बता दें कि राहुल द्रविड़ का राजस्थान रॉयल्स से पुराना जुड़ाव रहा है. द्रविड़ आईपीएल में इस टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. राजस्थान ने 2012 और 2013 में उनके नेतृत्व में खेला. वहीं 2014 और 2015 में टीम के मेंटर भी रहे. इसके बाद पिछले साल वो दुबारा जुड़े लेकिन अब उन्होंने एक साल से पहले ही टीम का साथ छोड़ दिया है. ऐसे में अब देखने वाली बात ये होगी कि द्रविड़ किस टीम के पाले में जाते है.