जयपुर: सियासी से लेकर प्रशासनिक हलकों तक इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा चुनाव ड्यूटी निरस्त कराने की रेलमपेल मची हुई है. जिला निर्वाचन अधिकारियों से लेकर निचले और ऊपरी स्तर पर बढ़ते दबाव के बीच निर्वाचन विभाग ने पूर्व की ECI गाइडलाइन अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिशानिर्देश जारी किए हैं.
CEO प्रवीण गुप्ता ने जिला निर्वाचन अधिकारियों और चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारियों को निष्पक्ष और बिना दबाव काम करने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में चुनावी ड्यूटी निरस्त कराने को लेकर ये दिशानिर्देश जारी किए गए हैं.
री प्रजेंटेशन ऑफ एक्ट और ECI की गाइडलाइन का हवाला देते हुए बताया कि IFS सेवा के सीनियर अधिकारी, डॉक्टर्स,नर्स, ANM आदि मेडिकल स्टाफ स्वास्थ्य संबंधी चुनाव ड्यूटी के अलावा चुनाव ड्यूटी से रहेंगे मुक्त.
आयुर्वेदिक,यूनानी,होम्योपैथी मेडिकल अधिकारी रहेंगे चुनाव ड्यूटी से मुक्त
हालांकि उनकी लग सकती है स्वास्थ्य संबंधी चुनाव ड्यूटी
वेटरनरी अस्पतालों के डॉक्टर्स, कंपाउंडर्स रहेंगे चुनाव ड्यूटी से मुक्त
वन विभाग का टेरीटोरियल स्टाफ, ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन का स्टाफ
FCI के अधिकारी,सिंगल ऑफिसर ब्रांच होने पर वाणिज्यिक बैंक की ग्रामीण शाखा के ऑफिसर्स
UPSC के ऑपरेशनल स्टाफ, ऑफिसर्स की नहीं लगेगी चुनावी ड्यूटी
6 माह में रिटायर्ड होने वाले अधिकारी या रिटायर्ड होकर पुनर्नियुक्ति पर लगे अधिकारी हों तो उन्हें भी नहीं लगा सकते चुनाव ड्यूटी में
BSNL, MTNL और विद्युत कंपनियों के ऑपरेशनल और तकनीकी स्टाफ हो तो उन्हें किसी अपरिहार्य कारणों से ही चुनाव ड्यूटी में रखा जा सकता है.
हालांकि उन्हें उनके विभाग से जुड़े चुनाव कार्य के लिए रखा जा सकता ड्यूटी पर
LIC और बैंकों के अधिकारियों को नियमित चुनावी ड्यूटी पर कम ही रखा जा सकता है. और उन्हें कम मैनपावर वाले क्षेत्रों या हड़ताल जैसी आपातकालीन स्थिति में ही रखा जा सकता है.
माइक्रो आब्जर्वर की ड्यूटी पर रखा जा सकता है.
इस समय न्यायिक अफसरों/ स्टाफ को आपातकालीन स्थिति में ड्यूटी में रखने पर HC की लेनी होती मंजूरी
पूर्व मंजूरी के इस काम को इस चुनाव में भी रखा जाएगा जारी
1 मार्च 2024 को इस स्पष्टीकरण के बारे में भेजा जा चुका है अध्यक्ष डिस्कॉम को पत्र
सीईओ प्रवीण गुप्ता द्वारा लिखा जा चुका है पूर्व में पत्र
इस पत्र में पूर्व पत्र का भी दिया हवाला
इसमें खास बात यह है कि आयुर्वेद और अन्य चिकित्सा के कर्मी चुनाव से जुड़ी चिकित्सा की ड्यूटी और बिजली के कर्मी भी चुनाव से जुड़ी बिजली को लेकर ड्यूटी लग सकती है.