राशा थडानी ने अभय वर्मा को किया लिप किस, 'लाइकी लाइका' मूवी के नए पोस्टर में दिखा दोनों के बीच इंटेंस रोमांस

राशा थडानी ने अभय वर्मा को किया लिप किस, 'लाइकी लाइका' मूवी के नए पोस्टर में दिखा दोनों के बीच इंटेंस रोमांस

इंटरनेट डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता अभय वर्मा और अभिनेत्री राशा थडानी पहली बार एक रोमांटिक मूवी में एक साथ दिखाई देंगे. मूवी का पहला पोस्टर जारी किया गया.इस पोस्टर में अभय वर्मा और राशा थडानी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे है. जी हां फिल्म के पोस्टर में राशा थडानी अभय वर्मा दोनों एक दूज को किस करते नजर आ रहे है. अभय वर्मा को आपने इससे पहले मूवी मुंज्या में देखा होगा. 

मूवी का नाम 'लाइक लाइका' है. इन फोटोज में राशा और अभय की केमिस्ट्री वाकई दमदार है. एक फोटो में वो लिप किस करते नजर आए जबकि दूसरी में हाथों से हार्ट बनाया. वहीं एक अन्य तस्वीर में अभय राशा को अपने बहुत क्लोज पकड़े हुए हैं जो फोटो की इंटीमेसी बयां कर रहा है. इसकी रिलीज डेट आधिकारिक तौर पर 2026 की गर्मियों में तय की गई है. पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा- लव, ट्रस्ट और दर्द.

आपको बता दें कि इस मूवी का निर्देशन सौरभ गुप्ता ने किया है जबकि भावना तलवार और राघव गुप्ता इसके निर्माता हैं. गौरतलब है कि अभिनेत्री राशा थडानी ने 2025 में अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित पीरियड एक्शन-एडवेंचर मूवी 'आजाद' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वहीं, अभय को आखिरी बार 'मुंज्या' में देखा गया था. फिलहाल, अभय वर्मा 'किंग' पर भी काम कर रहे हैं, जिसमें वो शाहरुख खान के साथ दिखाई देंगे.