जयपुर: RBSE की 10वीं बोर्ड परीक्षाएं आज (7 मार्च) से शुरू हो गई है. पहले दिन अंग्रेजी विषय की परीक्षा है. तो वहीं 12 मार्च को हिंदी और 16 मार्च को सोशल साइंस का पेपर है.
माध्यमिक स्तर पर परीक्षाएं 30 मार्च 2024 तक आयोजित होंगी. जिसमें प्रदेशभर में करीब 10 लाख परीक्षार्थी देंगे परीक्षा. 10वीं की परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में आयोजित होंगी. आइए जानते हैं कि बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को एग्जाम सेंटर पर किन नियमों का पालन करना होगा.
राजस्थान बोर्ड आरबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाएं सुबह 8.30 से शुरू होकर सुबह 11.45 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएंगी. परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को एग्जाम शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना होगा. स्टूडेंट्स को 10वीं बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड और स्कूल का आईकार्ड साथ लेकर केंद्र पर जाना होगा. परीक्षा के दौरान दिव्यांग बच्चों को एक घंटा अतिरिक्त मिलेगा. शिक्षा विभाग और प्रशासन की ओर से पुख्ता बंदोबस्त किए गए है.
#Jodhpur: राजस्थान बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन कक्षा 10वीं की परीक्षाएं आज
— First India News (@1stIndiaNews) March 7, 2024
आज अंग्रेजी के पेपर के साथ होगी परीक्षा शुरू, जोधपुर में भी परीक्षा को लेकर किए गए इंतजाम, शिक्षा विभाग और प्रशासन की ओर से किए गए...#RajasthanWithFirstIndia #RBSC @RajGovOfficial pic.twitter.com/x4yNQCWHKY