RBSE 12वीं बोर्ड की परीक्षा आज से, 6 हजार 144 केंद्र पर होगी परीक्षा, जयपुर में 174 परीक्षा केंद्र पर होगी बोर्ड परीक्षा

जयपुर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की परीक्षा आज से शुरू हो रही है. RBSE 12वीं बोर्ड की परीक्षा 6 हजार 144 परीक्षा केंद्र पर आयोजित होगी. 12वीं की परीक्षा आज से 4 अप्रैल तक चलेगी. सुबह 8:30 बजे से शुरू परीक्षा होगी. जयपुर में 174 परीक्षा केंद्र पर बोर्ड परीक्षा होगी. इन परीक्षा केंद्रों पर कुल 4015 वीक्षक होंगे. जयपुर में 81 राजकीय व 93 निजी स्कूलों में परीक्षा केंद्र है. 12वीं कक्षा में कुल 41389 स्टूडेंट हैं. 

बोर्ड ने की छात्रों से अपील:

उच्च माध्यमिक की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही है. बोर्ड ने तैयारियां पूरी की. बोर्ड ने की छात्रों से अपील- अनुचित साधनों के उपयोग से बचे. परीक्षा की पवित्रता बनाए रखें. उच्च माध्यमिक के 8 लाख 66 हजार 270 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. वरिष्ठ उपाध्याय के 3,671 एवं प्रवेशिका के 7,063 विद्यार्थी शामिल हैं. 6,144 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा होगी. सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक परीक्षा होगी. 

कोटा में कल से शुरू होगा परीक्षाओं का दौर:

राजस्थान बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही है, लेकिन कोटा में कल से परीक्षाओं का दौर शुरू होगा. पहले विषय मनोविज्ञान की परीक्षा का कोटा में एक भी स्टूडेंट पंजीकृत नहीं है. ऐसे में पहले दिन के लिये ना कोई सेंटर और ना ही कोई स्टूडेंट है.कल सुबह 8:30 बजे से पेपर्स के दौर शुरू होने हैं.