भरतपुरः भरतपुर के उच्चैन में सड़क हादसा हुआ है. दो बाइकों की भीषण टक्कर में चालकों की मौत हो गई है. स्टेट हाईवे पर तोती के नगला के पास की ये घटना है. पुलिस ने दोनों शवों को CHC की मोर्चरी में रखवाया है. जहां परिजनों की मौजूदगी में दोनों शवों का पोस्टमार्टम हुआ. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंपे है.
#Bharatput #उच्चैन में सड़क हादसा
— First India News (@1stIndiaNews) August 9, 2024
दो बाइकों की भीषण टक्कर में चालकों की हुई मौत, स्टेट हाईवे पर तोती के नगला के पास की घटना...#RajasthanWithFirstIndia @BharatpurPolice pic.twitter.com/IGPPgTI18Z