RPS से IPS में प्रमोशन के जरिए चयन पर बैठक, इसके बाद 8 रिक्त पदों पर प्रमोशन से IPS की होगी नियुक्ति

जयपुर: आरपीएस लोकेश सोनवाल के वरिष्ठता प्रकरण के सैटल होने के बाद अब दिल्ली में यूपीएससी में 18 दिसंबर को आरपीएस से आईपीएस में प्रमोशन के जरिए चयन को लेकर डीपीसी की बैठक होगी. इसके बाद 8 रिक्त पदों पर प्रमोशन के जरिए आईपीएस की नियुक्ति हो सकेगी. 2023 के 8 रिक्त पदों के लिए आरपीएस से आईपीएस में प्रमोशन के जरिये चयन को लेकर 5 जुलाई को यूपीएससी में बोर्ड बैठक निर्धारित की गई थी,लेकिन आरपीएस लोकेश सोनवाल के वरिष्ठता प्रकरण के चलते राज्य सरकार को इस प्रकरण के निपटारे के बाद फिर वरिष्ठता सूची भेजने को कहा गया था. 

8 RPS प्रमोशन के ​जरिए बनेंगे IPS :

-गृह विभाग ने आरपीएस लोकेश सोनवाल की वरिष्ठता निर्धारित करके पत्रावली डीओपी को भेजी.
-इसके बाद यूपीएससी से 18 दिसंबर की बोर्ड बैठक की तिथि तय हुई है.
-लोकेश सोनवाल के वरिष्ठता निर्धारण के बाद राज्य पुलिस सेवा के 8 अफसरों के आईपीएस बनने का रास्ता साफ हो गया है.
-पूरी संभावना है कि देरी से ही सही, लेकिन इसी महीने उन्हें प्रमोशन की सौगात मिल जाएगी.
-बोर्ड बैठक के कुछ दिनों में प्रमोट किए जाने वाले अधिकारियों के नामों की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.
-यह प्रमोशन यूं तो जून-जुलाई में ही हो जाते, लेकिन, एएसपी लोकेश सोनवाल की आपत्ति के बाद 5 जुलाई को यूपीएससी की मीटिंग में आरपीएस के प्रमोशन का मामला अटक गया.

-क्योंकि, मीटिंग से पहले सोनवाल को एक पुराने प्रकरण में कोर्ट से क्लीन चिट मिल गई थी। बोर्ड से
गृह विभाग को निर्देश दिए गए कि सोनवाल की वरिष्ठता निर्धारित की जाए.
-कार्मिक विभाग के अनुसार गृह विभाग ने वरिष्ठता निर्धारित कर नई सूची उपलब्ध करवा दी है.
-इसके साथ ही सोनवाल सहित आरपीएस अधिकारियों सत्यवीर सिंह, रतन सिंह, गोरधन छौंकरिया, पीयूष दीक्षित, केवलराम, महावीर सिंह, सतनाम सिंह और प्यारेलाल का नाम बोर्ड को भिजवा दिया गया है.
-इनमें से वरिष्ठता अनुसार  8 अधिकारी प्रमोट होकर आईपीएस बन जाएंगे.
-इससे पूर्व आरएएस से आईएएस के प्रमोशन के जरिये चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और उन्हें बैच भी आवंटित कर दिया गया था.