जयपुर: RPSC सदस्य मंजू शर्मा ने इस्तीफा दे दिया. मंजू शर्मा ने राज्यपाल को इस्तीफा भेजा है. लेटर में कहा कि आयोग (RPSC) की सदस्य के पद पर कार्यरत हूं. मैंने अपना पूरा कार्यकारी व निजी जीवन अत्यन्त पारदर्शिता ईमानदारी से काम करते हुए व्यतीत किया है.
गत दिनों भर्ती प्रक्रिया में उत्पन्न विवाद के कारण व्यक्तिगत प्रतिष्ठा पूरे आयोग की गरिमा प्रभावित हुई है. जबकि मेरे विरुद्ध किसी भी संस्थान में किसी प्रकार की कोई भी जांच लंबित नहीं है. न ही मुझे किसी भी प्रकरण में कभी भी अभियुक्त माना गया है.
RPSC सदस्य मंजू शर्मा ने दिया इस्तीफा
— First India News (@1stIndiaNews) September 1, 2025
मंजू शर्मा ने राज्यपाल को भेजा इस्तीफा, लेटर में कहा-'आयोग (RPSC) की सदस्य के पद पर कार्यरत हूं...#RajasthanWithFirstIndia #JaipurNews #ManjuSharma @RPSC1 @RajGovOfficial pic.twitter.com/AGom27xML2
फिर भी, सार्वजनिक जीवन में शुचिता की सदैव पक्षधर होने के कारण आयोग की गरिमा 'निष्पक्षता एवं पारदर्शिता को सर्वोपरि मानते हुए त्याग पत्र प्रस्तुत कर रही हूं'. 'मैं स्वेच्छा से राजस्थान लोक सेवा आयोग की सदस्य पद से त्यागपत्र प्रस्तुत कर रही हूं'. त्यागपत्र स्वीकार करने की कृपा करें तथा आवश्यक औपचारिकताएँ पूर्ण करने की अनुमति प्रदान करें.