टोंकः कांग्रेस नेता सचिन पायलट टोंक दौरे पर है. इस दौरान SIR पर सचिन पायलट ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि BLO को जिम्मेदारी दी गई है कि वो 3 बार मतदाता के घर जाएं. लेकिन काफी जगह ऐसा हो रहा कि BLO तीन-तीन बार घर नहीं जा रहे. यह हकीकत है और प्रेक्टिकल चीज है. BLO दिखाते है की हम तीन-तीन बार गए लेकिन जाते नहीं हैं.
फॉर्म उपलब्ध नहीं हो रहे और फॉर्म उपलब्ध हो रहे तो जमा नहीं करा पा रहे. इसमें बहुत सी दिक्कतें आ रही है. प्रशासन कोशिश कर रहा लेकिन इलेक्शन कमीशन ने जो दबाव डाला है. कई राज्यों में BLO आत्महत्या तक कर रहे है. कितना तनाव और पैनिक उनके जहन में होगा हम कल्पना कर सकते हैं. हमने इलेक्शन कमीशन से आग्रह भी किया था. जिन राज्यों में चुनाव नहीं हैं वहां SIR को एक्सटेंड किया जाए. लेकिन इलेक्शन कमीशन ने अब तक ऐसा नहीं किया.