टोंक : SIR को लेकर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने चुनाव आयोग और भाजपा सरकारों को लेकर कहा कि निर्वाचन आयोग ने जो जल्दबाजी बिहार में की थी वो राजस्थान में भी करना चाह रहे हैं. 'मैं चैलेंज करता हूं देश में कोई घुसपेठिया, कोई गैर कानूनी तरीके से रह रहा उसको बाहर निकालिए.
भारत सरकार ने पिछले 11 सालों में कितने घुसपेठियों को बाहर निकाला है. चुनाव का समय आते ही भाजपा घुसपैठियों के नाम पर गरीब, दलित, पिछड़े, आदिवासी, निर्धन और अशिक्षित का वोट काटना चाह रहे हैं. उनको वोट का अधिकर संविधान ने दिया और अगर नाम कट जाता है तो लोकतंत्र में इससे बड़ा कोई पाप नहीं है.
विधानसभा से लेकर पूरे प्रदेश और राज्यों में हम मुस्तेदी से काम कर रहे हैं. जो 18 साल का जिसको वोट देने का अधिकार है वो वंचित ना रह जाए. लाखों लोगों के नाम कटते हुए देख कर मुझे पीड़ा होती है और गरीब लोगों के नाम काटे जा रहे हैं जिनके पास दो जून की रोटी तक नहीं है. उसके लिए कांग्रेस पार्टी खड़ी है. जिन लोगों को संविधान सरंक्षण की ज़िम्मेदारी दी गई है. वो अगर निष्पक्ष नहीं दिखेंगे तो लोगों का विश्वास टूटेगा.