सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर में मोरेल बांध के ओवरफ्लो होने से मोरेल नदी में पानी बढ़ गया है. लगातार पानी की आवक के चलते मोरेल नदी में उफान आया है. सवाई माधोपुर गंगापुर मार्ग पर मोरेल पुलिया पर पानी की चादर चली. करीब 2 फीट से अधिक पानी की चादर चलने से हादसा सामने आया है.
मोरेल बांध के ओवरफ्लो होने से मोरेल नदी में बढ़ा पानी | SawaiMadhopur News#FINVideo #RajasthanWithFirstIndia #HeavyRain #SawaiMadhopur @dmsawaimadhopur pic.twitter.com/QNggpGBQEq
— First India News (@1stIndiaNews) August 17, 2024
रास्ता पार करते समय पानी के तेज बहाव में बाइक सवार बह गया. बाइक सहित युवक के बहाने से मौजूद ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाई. ग्रामीणों ने बाइक सवार को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला. जेसीबी की सहायता से बाइक को बाहर निकाला गया. लोग जान जोखिम में डालकर पुलिया पार कर रहे है. पानी की अधिक आवक के चलते जल्द गंगापुर-सवाई माधोपुर मार्ग बंद हो सकता है.