पानी में डूबी ट्रेन की पटरियां... पुलिया टूटी, खतरे के निशान के करीब चंबल, सवाईमाधोपुर में रिकॉर्डतोड़ बारिश ने बिगाड़े हालात

पानी में डूबी ट्रेन की पटरियां... पुलिया टूटी, खतरे के निशान के करीब चंबल, सवाईमाधोपुर में रिकॉर्डतोड़ बारिश ने बिगाड़े हालात

सवाईमाधोपुरः सवाईमाधोपुर में रिकॉर्डतोड़ बारिश ने हालात बिगाड़े है. बनास, मोरेल और चंबल नदी का विकराल रूप नजर आ रहा है. मोरेल नदी में उफान से टिगरिया-निमोद मार्ग ठप हो गया है. अजनोटी में लालसोट-कोटा मेगा हाईवे अवरुद्ध हुआ है. गणेश धाम से जोगी महल मार्ग पर मिश्र दर्रा क्षतिग्रस्त हुआ है. त्रिनेत्र गणेश मंदिर के लिए रास्ता बंद हुआ है. वहीं अमरेश्वर महादेव के पास की सुरक्षा दीवार के भी टूटने की सूचना है. रणथंभौर में भारी बारिश के चलते आज सुबह की सफारी रद्द की गई. जोन 6 से 10 में होने वाली सफारी को रद्द किया गया और अब पर्यटकों को रिफंड किया जाएगा. 

खतरे के निशान के करीब चंबलः
जिले के खंडार क्षेत्र से होकर गुजर रही चंबल नदी का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. चंबल नदी अपने उच्चतम जलस्तर को पार कर खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है. आज पाली घाट पर चंबल नदी का जलस्तर 197.23 RL मीटर पर दर्ज हुआ. जबकि 197 RL मीटर चंबल नदी का उच्चतम जलस्तर है. 198 RL मीटर को चंबल नदी के खतरे का निशान माना जाता है. वहीं कोटा बैराज, नवनेरा बैराज और पार्वती नदी से पानी की भारी आवक हो रही है. चंबल नदी के पूरे वेग के बहाने के चलते पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से अलर्ट मोड़ में है. वहीं, बनास नदी में भी पानी की भारी आवक जारी है दुब्बी बनास पर आज सुबह जलस्तर 221.64 RL मीटर पर दर्ज किया गया. जबकि बनास नदी के खतरे का निशान 227 RL मीटर है. 

रिकॉर्ड तोड़ बारिशः
बीते 24 घंटे में सवाईमाधोपुर जिले में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई. भारी बारिश ने सवाईमाधोपुर जिले को पानी-पानी कर दिया है. बीते 24 घंटे में खंडार तहसील में 230 MM की रिकॉर्डतोड़ बारिश, मानसरोवर बांध पर भी दर्ज की गई 230 MM बारिश, भाडोती में 228 MM और सवाईमाधोपुर तहसील क्षेत्र में 213 MM बारिश, मलारना डूंगर तहसील क्षेत्र में 218 MM और चौथ का बरवाड़ा तहसील क्षेत्र में 185 MM बारिश, बौंली तहसील क्षेत्र में भी 104 MM बारिश दर्ज की गई. सवाईमाधोपुर और सटे क्षेत्रों में ही भारी बारिश का असर देखने को मिला रहा है. हालांकि बामनवास तहसील क्षेत्र में महज 6 MM और गंगापुर तहसील क्षेत्र में महज 5 MM बारिश हुई. सवाईमाधोपुर क्षेत्र में भारी बारिश के चलते विभागीय अधिकारी पूरी तरह से एक्टिव मोड में है. आधी रात से ही टीम के साथ जल संसाधन विभाग के XEN अरुण शर्मा लगातार दौरा कर रहे है. 

निचले इलाकों में भरा पानीः
बीते 24 घंटे में साढ़े 8 इंच से ज्यादा बरसात से उपखंड जलमग्न हुआ है. लगातार बारिश के चलते कई निचले इलाकों में पानी भरा है. मलारना स्टेशन रोड पर जल निकासी का मार्ग अवरुद्ध होने से कॉलोनी जलमग्न हुई है. मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासन ने जेसीबी से पानी निकासी का मार्ग सुचारू करवाया. दर्जनों मकानों में 2 फीट से अधिक पानी भरने से परेशानी उठानी पड़ रही है. भाड़ौती कस्बे में दुकानों में पानी भरने से सामान खराब होने की सूचना है. लगातार बारिश से दिवाड़ा गांव का तालाब ओवरफ्लो हुआ है. तालाब की छोटी पाल में रिसाव के चलते प्रशासन सतर्क हो गया है. तहसीलदार ने तालाब की निगरानी के कार्मिकों को निर्देश दिए है. निगोह नदी की पुलिया पर पानी आने से मलारना स्टेशन मार्ग बंद हुआ है.  

बाढ़ के बने हालातः
शहर के कई इलाकों में भी बाढ़ जैसे हालात बने है. सवाईमाधोपुर के चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. ऐसे में प्रमुख रास्ते बंद हो गए है. नेशनल हाईवे-552 पर बोदल पुलिया टूट गई है, सवाईमाधोपुर-श्योपुर मार्ग बंद हुआ है. सूरवाल बांध के ओवरफ्लो होने के चलते सवाईमाधोपुर-लालसोट मार्ग भी अवरुद्ध हुआ है. सवाईमाधोपुर शहर का लटिया नाला पूरे वेग से बह रहा है, घरों में पानी घुस गया है. निचले इलाकों में पानी भर गया है, वहीं SDRF और सिविल डिफेंस की टीमें रेस्क्यू में जुटी है. सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन पर पटरियां भी पानी में डूबी है.