जयपुरः गुजरात के कच्छ में बोरवेल में गिरी युवती को बाहर निकाला लिया गया है. युवती को बाहर निकालने के लिए 34 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला. जिसके बाद उसे बाहर निकाल लिया गया है. बता दें कि युवती राजस्थान की निवासी है. अपने परिवार के साथ मजदूरी का काम करती थी.
#Gujarat #कच्छ: बोरवेल में गिरी बच्ची को निकाला गया बाहर
— First India News (@1stIndiaNews) January 7, 2025
34 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, राजस्थान की निवासी है बच्ची, अपने परिवार के साथ करती थी मजदूरी का काम#FirstIndiaNews #Kachchh #KachchhNews #GujaratNews @GujaratPolice