जयपुरः SMS मेडिकल कॉलेज प्रशासन को बड़ी उपलब्धि मिली है. कॉलेज के दो सुपर स्पेशिलिटी विभागों को 5 DM-MCH सीट्स मिली है. क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी एण्ड रूमेटोलॉजी विभाग को 2 DM सीट्स मिली है. राजस्थान में पहली बार किसी कॉलेज में DM रूमेटोलॉजी कोर्स शुरू होगा.
इस कोर्स के शुरू होने से गठिया रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी दूर होगी. विभाग की HOD डॉ.आराधना सिंह के प्रयासों से DM सीट्स को मंजूरी मिली है. इसके अलावा सर्जिकल गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग को 3 MCH सीट्स की मंजूरी मिली है.
कॉलेज प्राचार्य डॉ.दीपक माहेश्वरी ने इस उपलब्धि के लिए विभागों को बधाई दी. डॉ.माहेश्वरी ने कहा कि पांच सुपर स्पेशिलिटी सीट्स मिलने से बड़ा फायदा होगा. इन स्पेशिलिटी में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी अगले कुछ सालों में खत्म होगी.
#Jaipur: SMS मेडिकल कॉलेज प्रशासन को मिली बड़ी उपलब्धि
— First India News (@1stIndiaNews) November 7, 2024
कॉलेज के दो सुपर स्पेशिलिटी विभागों को मिली 5 DM-MCH सीट्स, क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी एण्ड रूमेटोलॉजी विभाग को....#RajasthanGovernment @RajGovOfficial @GajendraKhimsar pic.twitter.com/X9BItjqkJZ