उदयपुर में राज्यस्तरीय महिला सम्मेलन: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले, महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार संकल्पित

उदयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज उदयपुर दौरे पर रहे. सरकार की पहली वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. गांधी ग्राउंड में प्रदेश स्तरीय महिला सम्मेलन आयोजित हुआ. राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं का समाज में बहुत बड़ा महत्व है. 

एक वर्ष महिलाओं को सशक्त करने के नाम रहा. सनातन संस्कृति में नारी शक्ति को सर्वोपरि माना गया है. समाज को प्रगतिशील बनाने में महिलाओं की अहम भूमिका है. पिछली सरकार महिलाओं पर अपराध में बदनाम रही. हमारी सरकार में महिलाओं पर होने वाले अपराधों में कमी आई. महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार हरसंभव कार्य कर रही है. 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार संकल्पित है. CM ने सरकार की महिला हित की योजनाओं का जिक्र किया. भाजपा सरकार महिला एवं बाल विकास को लेकर कार्य कर रही है. सरकार किसान,महिला,युवा और मजदूर हितों को लेकर काम कर रही है.

महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार संकल्पित है. CM ने सरकार की महिला हित की योजनाओं का जिक्र किया. भाजपा सरकार महिला एवं बाल विकास को लेकर कार्य कर रही है. सरकार किसान,महिला,युवा और मजदूर हितों को लेकर काम कर रही है. महिला सम्मेलन में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी,मंत्री बाबूलाल खराड़ी, प्रभारी मंत्री हेमंत मीणा,मंत्री मंजू बाघमार सहित कई विधायक मौजूद रहे.