धौलपुर: धौलपुर जिले में विदाई से ठीक पहले दुल्हन ने ससुराल जाने से मना कर दिया. मंडप में दूल्हे के हाथ कांपे तो दुल्हन ने शादी तोड़ दी. इसके बाद मौके पर हंगामा खड़ा हो गया. मामला बढ़ता देख पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाया, लेकिन सहमति नहीं बनी. इसके बाद बारात को बिना दुल्हन के लौटना पड़ा. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का है. कोतवाली थाना पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल गिरीश कुमार ने बताया कि करौली जिले के कल्याणी गांव के रहने वाले प्रदीप पुत्र रामजीलाल की बारात हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आई थी.
बारात के घर पहुंचने के बाद रातभर शादी की रस्में चलती रही. सुबह सभी लोग विदाई की तैयारियों में लगे थे इसी दौरान दुल्हन दीपिका पुत्री गिरीश कुमार ने शादी तोड़ने का ऐलान कर दिया. हेड कॉन्स्टेबल गिरीश कुमार ने बताया कि दुल्हन के शादी तोड़ने के बाद मौके पर हंगामा हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाया, लेकिन सहमति नहीं बनी. इसके बाद बारात बिना दुल्हन को लिए लौट गई. शादी की सभी रस्में पूरी, दूल्हा मांग नहीं भर पाया.
दुल्हन दीपिका ने बताया कि शादी की सभी रस्में पूरी हो गई थी जैसे ही मांग भरने का समय आया वैसे ही दूल्हे के हाथ कांपने लगे और वह मांग नहीं भर पाया. इस पर मैंने काफी सोच विचार किया और विदाई के समय दूल्हे के साथ जाने से इनकार कर दिया. तीन बार मिलने के बाद पक्का हुआ रिश्ता दुल्हन के लगाए आरोपों पर दूल्हे प्रदीप ने कहा-दुल्हन उस पर गलत आरोप लगा रही है.
शादी से पहले हम दोनों 3 बार मिले थे उसके बाद शादी तय हुई थी. प्रदीप ने बताया कि सुबह के समय सर्दी लग रही थी. इसकी वजह से मैं कांप रहा था, जिसे दुल्हन ने बीमारी का नाम दिया है दुल्हन पक्ष ने बिना वजह के दुल्हन की विदाई नहीं की. दुल्हन दीपिका ने बताया उसकी बड़ी बहन नेहा की जेठानी सोनम ने एक महीने पहले उनका रिश्ता कराया था. उनको दूल्हे के बीमार होने की कोई भी जानकारी नहीं दी गई थी. शादी की रस्मों के दौरान दूल्हे को कांपते देखा तो दूल्हे की बीमारी का पता चला. दुल्हन के पिता गिरीश कुमार ने बताया कि शादी के बाद दुल्हन ने दूल्हे के बीमार होने की जानकारी दी थी. बेटी की खुशियों को लेकर मैंने भी बेटी को दूल्हे के साथ भेजने से मना कर दिया.