बारां में बड़ी घटना, कुल्हाड़ी से कान काटकर चोर ले उड़े सोने के बाले... बुजुर्ग की हत्या

बारां में बड़ी घटना, कुल्हाड़ी से कान काटकर चोर ले उड़े सोने के बाले... बुजुर्ग की हत्या

बारांः बारां के छीपाबड़ौद में बड़ी घटना हो गई. जहां अज्ञात चोरों ने बुजुर्ग की हत्या कर दी. कोटड़ा भगवान निवासी बुजुर्ग रामकिशन लोधा की हत्या की. कुल्हाड़ी से कान काटकर चोर सोने के बाले ले उड़े. 

बुजुर्ग रामकिशन लोधा आज सुबह जंगल में मवेशी चराने गया था. इसी दौरान चोरों ने मौका देख घटना को अंजाम दिया. मृतक का अकलेरा चिकित्सालय में पोस्टमार्टम जारी है.